सक्ती : सक्ती शहर के हृदय स्थल पर स्थित प्राचीन विरासत पुत्री मइया अस्पताल भवन जो कि आजादी के पूर्व 1938 में निर्मित किया गया था। लगभग 86 साल पहले निर्मित इस भवन में वर्षों से सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा था। इस भवन में कई प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी हैं साथ ही इस इमारत से सक्ती वासियों की यादें जुड़ी हुई हैं उक्त भवन में समय के साथ साथ जर्जरता की स्थिति उत्पन्न हो रही थी जिस कारण इस भवन में विगत 2 वर्ष से अस्पताल संचालन नही किया जा रहा था। तत्कालीन जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के प्रयासों से अब इस भवन में जीर्णोधार का कार्य चल रहा है जो अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही इस विरासत भवन अपनी आकर्षण से आम जनों को लुभाने लगेगा और इस भवन में अस्पताल का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।