सक्ती : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 16 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन लालमाटी, ग्राम पंचायत भवन बोईरडीह, ग्राम पंचायत भवन बरेकेलकला, ग्राम पंचायत भवन पिहरीद, ग्राम पंचायत भवन बड़ेरबेली, प्राथमिक शाला पलाड़ीकला, पंचायत भवन सरवानी बा., शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन रेड़ा, शासकीय कन्या ज. प्राथमिक शाला भवन कोटमी कक्ष क्रमांक 1 और शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन खरकेना में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसके अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भवन लालमाटी में सुबह 9 बजे से, ग्राम पंचायत भवन बोईरडीह में दोपहर 01 बजे से और ग्राम पंचायत भवन बरेकेलकला में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत भवन पिहरीद में सुबह 10 बजे से एवम ग्राम पंचायत भवन बड़ेरबेली में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सक्ती के प्राथमिक शाला पलाड़ीकला में सुबह 10 बजे से और पंचायत भवन सरवानी बा. में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन रेड़ा में सुबह 09 बजे से, शासकीय कन्या ज. प्राथमिक शाला भवन कोटमी कक्ष क्रमांक 1 में दोपहर 01 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन खरकेना में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने शिविर में शामिल होने वाले ग्रामों में जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में सफल और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज बनाए गए हैं।