नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज यानी मंगलवार सुबह से ही राजस्थान में छापेमारी की है। इस दौरान ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री महेश जोशी कई ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की इस कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ईडी की ये कार्रवाई केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में हुए घोटाले को लेकर की जा रही है।
इसके अलावा पीएचईडी के पांच बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के अड्डों पर भी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर और बांसवाड़ा समेत कई इलाकों पर ईडी कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार, अधिकारियों को पूर्व मंत्री महेश जोशी का करीबी बताया जा रहा है।