रायपुर : 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देष में उत्सव का माहौल है। इस पल का साक्षी बनने के लिए हर कोई बेताव है। राम मंदिर के लिए श्रद्धालुओं द्वारा कई तैयारियां की जा रहीं है। इतना ही नहीं अलग-अलग राज्यों से मंदिर के लिए तरह-तरह की भेंट भी भेजी जा रही है। इसके अलावा भगवान राम के लिए गाने भी बनाए जा रहे है। जो श्री राम की महिमा मंडल कर रहे है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे का श्रीराम भजन “मेरे मन में है राम” को अपने सभी सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर शेयर किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखंड ब्रह्मांड नायक चराचर जगत में व्याप्त मर्यादा पुरुषोत्तम राम, शांत, शाश्वत, सरल, सुंदर, निर्वाण प्रदायक, शांतिदायक मेरे राम…छत्तीसगढ़, रायगढ़ के ख्यातिलब्ध कलाकार नितिन दुबे के सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं। जय श्री राम।
बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरे भारतवर्ष में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और इसी क्रम में गायक संगीतकार अभिनेता नितिन दुबे का नया भजन “मेरे मन में हैं राम” जमकर वायरल हो रहा है। इस भजन की खासियत ये है कि ये हिंदी श्रीराम भजन भगवान श्रीराम के जीवन मूल्यों पर बनी है। छत्तीसगढ़ राज्य मे ही इस भजन की शूटिंग हुई है, छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की जन्मभूमि भगवान राम का ननिहाल है और यहां पर बने इस श्रीराम भजन को पूरे देश से प्यार मिल रहा है।
अखंड ब्रह्मांड नायक चराचर जगत में व्याप्त मर्यादा पुरुषोत्तम राम
शांत, शाश्वत, सरल, सुंदर, निर्वाण प्रदायक, शांतिदायक मेरे राम…
छत्तीसगढ़, रायगढ़ के ख्यातिलब्ध कलाकार #Nitin_Dubey के सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस… pic.twitter.com/kKtXRHw6JF
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 16, 2024