Home मनोरंजन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, एक्ट्रेस को...

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, एक्ट्रेस को बनाया बेगम

18
0

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति सोएब मलिक ने तलाक की खबरों के बीच तीसरी बार शादी रचाई है। शोएब ने अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह पढ़ा है। बता दें कि इससे पहले शोएब दो शादी कर चुके हैं, जिसमें सानिया मिर्जा दूसरे नंबर की पत्नी है। शादी के बाद शोएब मलिक ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की तस्वीरें पोस्ट की है। वहीं, शोएब की तीसरी शादी के बाद सानिया मिर्जा के साथ तलाक की खबरों ने और जोर पकड़ लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सना जावेद के साथ शादी की है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस सना जावेद भी तलाकशुदा है। इससे पहले 2020 में सना की शादी उमैज जसवाल से हुई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और तलाक हो गया था। 28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं, ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक समेत अन्य उनके कई फेमस शो हैं। इसके अलावा वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी दिख चुकी हैं।

बता दें कि शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी। तब आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर सबको बताया था कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते। उस वक्त शोएब ने आयशा के साथ किसी तरह के रिश्ते होने की बात से इनकार किया था। मगर मामला बढ़ने के बाद उन्होंने आयशा से तलाक ले लिया था। शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था।