Home छत्तीसगढ़ हमने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीता, इसलिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में...

हमने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीता, इसलिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदान बढ़ा- ओम बिरला

11
0

रायपुर: छत्तसीगढ़ के नवनिर्वाचित विधायकों का आज  20 से 21 जनवरी तक प्रबोधन कार्यक्रम चला। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही यह आज का प्रबोधन कार्यक्रम तीन सेशन में चलेगा। जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। इसके साथ ही यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया भी संबोधित करेंगे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रबोधन सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष महंत चरण दास महंत , उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक मौजूद रहे।

करें नई टेक्नोलॉजी का उपयोग

वहीं इस प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यक्रम में आए सभी नए और पुराने विधायकों से कहा कि, इस सदन के अंदर हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा को सुनना चाहिए। जो भी यहां के नियम प्रक्रिया है इसका अध्ययन कर अपने क्षेत्र की जनता के बातों को रखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें विधानसभा के अंदर ज्यादा देर बैठने की आदत डालना चाहिए। प्रबोधन कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि, हम नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करें , अपनी क्षमता को बढ़ाएं, अध्ययन करें, बजट का अच्छे से अध्ययन करें , बजट में जो राशि जारी की गई थी उसका उपयोग ठीक से हुआ है कि नहीं इसकी जानकारी इकट्ठा करें।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, आज देश में छत्तीसगढ़ प्रदेश उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है हमने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीता इसलिए नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में भी मतदान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में कई विविधताएं है। हमने जनता की समस्या को सदन में चर्चा के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम किया। अब नई पहल और नए प्रयोग करने की आवश्यकता है। हम सब सदस्य मिलकर छत्तीसगढ़ को एक विकसित प्रदेश बनाने में दिशा में काम करें।