Home देश प्रदेश के इस शहर में मिला स्वाइन फ्लू का मरीज, स्वास्थ्य विभाग...

प्रदेश के इस शहर में मिला स्वाइन फ्लू का मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

11
0

देश भर में लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच एक बार फिर से मध्य प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्वाइन फ्लू से संक्रमित एक मरीज मिला है। इस मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तानसेन नगर में रहने वाला व्यक्ति एक निजी पैथोलॉजी लैब में जांच करवाने पहुंचा था। इस दौरान जब उसकी जांच की तो वो स्वाइन फ्लू से संक्रमित निकला। इसके बाद CMHO ने संक्रमित मरीज का दोबारा टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई। मरीज को निगरानी में रखा गया है और उसके सैंपल को गर्वेंमेंट GRMC मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा है।