Home छत्तीसगढ़ बैगलेश डे पर सड़क सुरक्षा के नियम बच्चो को बताया गया

बैगलेश डे पर सड़क सुरक्षा के नियम बच्चो को बताया गया

7
0

सक्ती : शनिवार बैगलेस डे पर प्राथमिक शाला सकरेली बा में प्रधान पाठक सरिता यादव के कुशल नेतृत्व में नंदकिशोर नौरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा व उसके नियम को गतिविधि द्वारा जीवंत समझाया गया पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम ,ट्रैफिक सिग्नल का महत्व, जेब्रा क्रॉसिंग ,फुटपाथ, गति अवरोधक, स्टाफ ,दाया, बाया मोड आदि संकेत को विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला सकरेली के प्रधान पाठक सरिता यादव नंदकिशोर नौरंगे सुमन कोसले पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।