रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव वार रूम का भी गठन कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश के बाद इस आशय के आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जारी पत्र के अनुसार पीसीसी चुनाव वार-रूम में शैलेश नितिन त्रिवेदी को चेयरमैन बनाया गया है। वहीं घनश्याम राजू तिवारी को-चेयरमैन बनाए गए हैं। इनके साथ ही प्रवीण साहू भी को-चेयरमैन बनाए गए हैं।