Home मनोरंजन अयोध्या वास्तव में सुंदर… रामलला की सेवा करने पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत,...

अयोध्या वास्तव में सुंदर… रामलला की सेवा करने पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, हनुमान गढ़ी पहुंचकर किए दर्शन

14
0

अयोध्या :  अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसकी कल यानि सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस शुभ कार्य के लिए देश की कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण कार्ड दिया जा चुका है। तो वहीं कुछ अतिथियों का आने का सिलसिला तो शुरू भी हो गया है। देश के कोने कोने से साधु संतों की टोली भी रामलला के इस शुभ कार्य में शिरकत करेगी। तो वहीं देश के कई कलाकार, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे। वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अयोध्या में ही हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। वह कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में हैं।

अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है, “हम अपने स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं…शहर में सौंदर्यीकरण के साथ, अयोध्या वास्तव में सुंदर दिख रही है…।” अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है, “अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह भजन और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हम ‘देव लोक’ में पहुंच गए हैं… जो लोग आना नहीं चाहते उनके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते।” अभी अयोध्या में आकर बहुत अच्छा लग रहा है…