Home देश हनीमून पर अयोध्या ले गया पति, तो वापस लौटते ही पत्नी ने...

हनीमून पर अयोध्या ले गया पति, तो वापस लौटते ही पत्नी ने खड़ा कर दिया बखेड़ा, कहा- अब तो मुझे तलाक चाहिए

14
0

भोपालः तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहे समाज में आज तलाक और घरेलू हिंसा के मामले ताबड़तोड़ बढ़ रहे हैं। जमाना ऐसा हो चला है कि शादी के कुछ ही दिन बाद अब तलाक होने लगे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि छोटी-छोटी बातों को आपस में सुलझाने के बजाए नवदंपति कोर्ट का दरवाजा खटखटाने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां हनीमून पर अयोध्या, वाराणसी ले जाने पर पत्नी ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार मामले में भोपाल फैमिली कोर्ट में हियरिंग होगी। बताया गया कि पिपलानी में रहने वाले युवक की शादी अगस्त 2023 में हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी हनीमून पर गए। लेकिन पत्नी का दावा है कि पति ने हनीमून के लिए गोवा का वादा किया था और वहां के बजाए अयोध्या, वाराणसी ले गया। पत्नी ने हनीमून से लौटने के 10 दिन बाद ही कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है।

महिला के मुताबिक, उसका पति आईटी सेक्टर में है और उसे अच्छी सैलरी मिलती है और वह भी अच्छा कमाती है। ऐसे में उनके लिए हनीमून के लिए विदेश जाना कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन, उसने उसे अयोध्या और बनारस के टूर पर ले गया। उनके पति ने उनके विदेशी हनीमून के प्लान को यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें अपने माता-पिता की देखभाल करनी है। इसलिए उन्हें किसी इंडियन प्लेस पर जाना चाहिए। महिला ने रजामंदी दे दी। उसने गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा तय कर ली।

उनके पति ने अयोध्या और वाराणसी के लिए हवाई टिकट बुक किए, क्योंकि उनकी मां वहां राम मंदिर अभिषेक से पहले शहर का दौरा करना चाहती थीं। यात्रा पर जाने से एक दिन पहले पति ने उसे बताया था। तब महिला ने हंगामा नहीं किया। लेकिन, ट्रिप से लौटने के 10 दिन बाद उसने पति से तलाक लेने के लिए शुक्रवार को पारिवारिक अदालत का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति अपने परिवार के सदस्यों का उनसे ज्यादा ख्याल रखते हैं। दूसरी ओर, पति ने पारिवारिक अदालत में परामर्शदाताओं को बताया कि उसकी पत्नी इस मुद्दे पर बड़ा हंगामा कर रही है।