बिलासपुर : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है। श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में चौक चौराहा एवं अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाकर जश्न मनाने की तैयारी कर ली गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले की धर्म नगरी रतनपुर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 501 दीप प्रज्वलित किया जाएगा।
वहीं रतनपुर धार्मिक नगरी होने के साथ पर्यटन स्थल भी है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में मंदिर दर्शन करने के बाद श्रद्धालु खूंटाघाट डेम घूमने पहुंचते हैं। जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारी कर लिया है। 22 जनवरी को पर्यटन स्थल के साथ-साथ मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे।
धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसके चलते बेमेतरा ज़िले में भी समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिंहा के नेतृत्व में विशाल श्री राम मंदिर प्रांगण से डीजे बाजे के साथ बाइक रैली निकाला गया। जो मुख्य मार्गाे से निकल कर नयापारा, प्रताप चौक अन्य सभी मार्गों से होते हुए श्री राम मंदिर वापस पहुंची।
बेमेतरा में सर्व सनातन धर्म के लोगों में भारी उत्साह हैं और बाइक रैली निकाल कर यह संदेश दिए कि श्री राम जी का छत्तीसगढ़ मामा घर है। बेमेतरा में नगर सहित चौक चौराहे सभी जगहों को लाइट, तोरण, झंडे और तालाब में 11 हजार दीप प्रज्वलित होने वाले जगह की तैयारी हो रहा है। श्रीराम मंदिर , माता भद्रकाली , माता कालिका मंदिर को भव्य सजाया गया है, जहां 22 जनवरी को पूजा की जाएगी।