Home देश प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने खोला विशेष अनुष्ठान व्रत, स्वामी गोविंद...

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने खोला विशेष अनुष्ठान व्रत, स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने पिलाया जल, प्रधानमंत्री के तप को लेकर ही ये बात

12
0

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी सज-धज कर तैयार हो चुकी है। पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर कर पूजन किया। बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है। राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा.अर्चना कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। आप घर पर रहकर भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दर्शन कर सकते हैं और इस पावन व ऐतिहासिक दिन के साक्षी बन सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पीएम मोदी ने आरती करने के बाद भगवान को दंडवत प्रणाम किया।

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले 11 दिनों से व्रत रखा था। पीएम मोदी कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो वहां उन्होंने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान व्रत खोला। पीएम मोदी को निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने चम्मच से जल पिलाया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन के अनुष्ठान करने की जानकारी दी थी। पीएम ने अपने उपवास के दौरान जप और गाय की पूजा की। वे फर्श पर सोए और नारियल पानी पीकर, फल खाकर रहे। मोदी ने रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए। पीएम के भक्ति-भाव और पूजा करने की तस्वीरें सामने आई हैं।

स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने मंच पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि पीएम मोदी के हाथों प्रतिष्ठा होने की बात थी वो होना ही थी। स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने ने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि इस अनुष्कान के लिए एक यजमान को क्या करना चाहिए उसकी नियमावली लिखकर भेजे। अपने आप को सिद्ध करने की भावना पीएम मोदी के मन में स्वाभाविक थी। हालांकि प्रधानमंत्री ने जो सोचा सही सोचा और मैं भी प्रसन्न हुआ। स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने कहा कि मैनें तो तीन दिन का उपवास रखने को कहा था लेकिन पीएम मोदी ने तो 11 दिन का उपवास रखा। आपका ये अभ्यास 40 वर्षों का है। ऐसा तपस्वी नेता प्राप्त होना ये सामान्य बात नहीं है। स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वह सभी नियमों का पालन किया जो प्राण प्रतिष्ठा करने वाले यजमान को करना चाहिए।