जांजगीर चांपा : जिला प्रशासन जांजगीर चांपा की अभिनव पहल पुस्तक दान महा अभियान के तहत जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के द्वारा पुस्तक दान रथ को पुस्तक दान कर रथ को रवाना किया गया।
इस अवसर पर बीआरसी नवागढ़ ऋषिकांता राठौर, सीआरसी धुरकोट मनिंद्र पांडेय, हरनारायण यादव, महेश पटेल, खलील मोहम्मद, रफीक कुरैशी, पवन सिंह चंदेल उपस्थित थे।