Home छत्तीसगढ़ गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में...

गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में किया फाइनल रिहर्सल

9
0

बलरामपुर :  बलरामपुर जिले में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का और पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम इस बार जिला मुख्यालय बलरामपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

परेड कमांडर द्वारा मुख्य अतिथि को परेड निरीक्षण हेतु रिपोर्ट किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने कार में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री के संदेश का प्रतीकात्मक वाचन किया। इस दौरान पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रगान के धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया गया। पुलिस के जवानों एवं स्कूली बच्चों ने पूर्ण गणवेश में मार्च पास्ट किया।