धमतरी : धमतरी जिले के मेचका थाना पुलिस ने एक कार से 24 लाख से ज्यादा कीमत का गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस कार और गांजा को जब्त कर तस्करों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मेचका थाना पुलिस रोज की तरह झरियाबाहरा मुख्य मार्ग में उड़ीसा राज्य से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आ रही एक कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक तेजी से निकल गया। जिस पर पुलिस ने कार का पीछा किया।
इसी दौरान कार चालक वाहन को मेचका में छोड़ कर जंगल के रास्ते भाग गए। पुलिस ने जब कार को चेक किया तो अंदर में करीब 80 पैकेट बमराद हुआ जिसे खोलने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि कार से 62 किलो गांजा बरामद हुआ है। वहीं जो कार बरामद हुआ है वे महाराष्ट्र पासिंग है। बहरहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।