रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे करोड़ों की सौगात देंगे.
सीएम विष्णुदेव साय दो जिले के दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर समेत बेमेतरा और जगदलपुर जिलें के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथी ही जिलेवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे.
देखिये मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल
आज मुख्यमंत्री साय रायपुर, बेमेतरा जगदलपुर जिलें के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही जिलें को करोड़ों की सौगात देंगे.
10.45 मिनट पर पहुना से गोदावरी सेवा सदन के लिए होगें रवाना.
11 बजे रायपुर के गोदावरी सेवा सदन में आयोजित नमो – नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होगें.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12.20 मिनट पर श्रीमद भागवत कथा सुनने हनुमान मंदिर मैदान पहुचेंगे.
1 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से बेमेतरा के लिए होगें रवाना.
सीएम साय 1.30 मिनट पर जूनी सरोवर मेला स्थल में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान जूनी मेला पहुचेंगे.
2.25 मिनट पर बेमेतरा से जगदलपुर के लिए रवाना होगें.
3 बजे जगदलपुर के ग्राम बाबूसेमरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन एवं सामग्री वितरण करेगें.
5 बजे जगदलपुर के धरमपूरा को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देगें. रात्रि जगदलपुर के विश्राम गृह में ही विश्राम करेगें.