Home देश बड़ा हादसा; तेज रफ्तार हाईवा खड़े ट्रक में जा घुसी, 5 की...

बड़ा हादसा; तेज रफ्तार हाईवा खड़े ट्रक में जा घुसी, 5 की दर्दनाक मौत

16
0

पटना: पटना में भीषण सड़क हादसा हो गया है, यहां रानी तालाब थाना क्षेत्र में NH 139 पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार हाईवा ने ठोकर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया है।

दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में NH 139 पर हुआ है। यहां पर सैदपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात खड़ी ट्रक में एक हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में खराब ट्रक की मरम्मत में जुटे तीन मिस्त्री सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो मृतकों की पहचान हुई है। इसमें बिहार के सीतामढ़ी निवासी जागेश्वर दास और रानी तालाब पटना निवासी अजीत कुमार (35) की पहचान हुई है। तीन लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस सड़क दुर्घटना में जिन लोगों की पहचान हुई है, फ़िलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रही है। घटना के बाद पुलिस सभी लोगों की पहचान करने में जुटी है।