Home धर्म - ज्योतिष 500 साल बाद बना केदार योग, इन 3 राशियों के जातकों की...

500 साल बाद बना केदार योग, इन 3 राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत

10
0

हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का काफी महत्व होता है। ग्रहों के गोचर करने से हर राशियों के जातकों पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बता दें समय समय पर ग्रह एक राशी से दीसरी राशी में गोचर करते है। जिसके चलते कई ऐसे योग और राजयोग बनते है जिससे व्यक्ति रातों रात मालामाल या कंगाल भी हो जाता है। इस साल करीब 500 सालों बाद केदार राजयोग का निर्माण हुआ है, क्योंकि इस समय 7 ग्रह चार राशियों में विराजमान है, जो 3 राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है।

मेष राशि

सालों बाद केदार राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।भाग्य का साथ मिलेगा। करियर और कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे। आय के नए सोर्स बनेंगे और निवेश से लाभ मिल सकता है। पुत्र और पौत्र की प्राप्ति हो सकती है।धनु राशि में सूर्य, बुध, मंगल और चन्द्रमा के साथ आने से चतुर्ग्रही योग भी बन गया है, इससे जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी। इस अवधि में नौकरीपेशा को पदोन्नति और नए अवसर भी मिल सकते हैं। फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। करियर में अच्छे ऑफर मिलेंगे।

तुला राशि

सालों बाद केदार राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। राजनीति, खेल और फिल्म लाइन से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद खास रहने वाला है।आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। विवाह के योग बनेंगे। शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता पाएंगे। बेरोजगार को रोजगार के अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा को भी नई जिम्मेदारी मिलेगी।

मिथुन राशि

केदार राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है। व्यापारियों के लिए समय उत्तम रहेगा, कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते है, विवाह संबंध में बंध सकते है।छात्रों के लिए यह समय अनुकूल है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो सफलता पाएंगे। इच्छाओं की पूर्ति होगी। मनोकामना पूरी होगी।भाग्य का साथ मिलेगा।

कब बनता है केदार राजयोग

जब जन्मकुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह स्थित हो जाएं, ऐसे में इस योग का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियों मेष कर्क और मिथुन के लिए यह बेहद ही लकी साबित होने वाला है। केदार योग बहुत भाग्यशाली लोगों की कुंडली में होता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग होता है, उन्हें राज सत्ता के साथ यश और वैभव की प्राप्ति होती है।व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है। ऐसा व्यक्ति कभी धन के अभाव में नहीं रहता है। इन लोगों को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।