Home छत्तीसगढ़ आज एक हजार लोग करेंगे घर वापसी, पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री के...

आज एक हजार लोग करेंगे घर वापसी, पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री के सामने अपनाएंगे हिंदू धर्म

15
0

रायपुरःप्रदेश में धर्मांतरण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म अपना रहे हैं। बाहर से लोग छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं। जिसको रोकथाम करने की भी पूरी कोशिश की जा रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री आज एक हजार लोगों को घर वापसी कराएंगे।

दरअसल, राजधानी रायपुर के कोटा रोड़ गुढ़ियारी में 23 जनवरी से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री का हनुमंत कथा का अयोजन हो रहा है। जिसका आज अंतिम दिन है। आज पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री एक हजार लोगों को घर वापसी कराएंगे, जो अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाए थे।

आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री का हनुमंत कथा सुनने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लोग आए हुए हैं जिमने धर्म परिवर्तन करने वाले लोग भी शामिल है। ये लोग आज पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री के सामने घर वापसी करेंगे।

बता दें कि पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री का हनुमंत कथा हनुमंत कथा 23 जनवरी से आयोजित हो रही है। जिसका आज अंतिम दिन है। कार्यक्रम का आयोजन एक्स आर्मी फाउंडेशन और समाजसेवी बसंत अग्रवाल की ओर से किया जा रहा है।

बाबा के दरबार में अर्जी लगाने दूसरे राज्यों से पहुंचे लोग

बाबा के दरबार में अर्जी लगाने छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों से भी लोग रायपुर पहुंचे हुए हैं। कई छत्तीसगढ़ बीती रात को ही पंडाल में बिस्तर लगाकर बाबा का इंतजार कर रहे हैं। अपनी अर्जी लगाने दरबार में डेरा डाले हुए हैं।