Home देश अंतरिम बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी का संबोधन, इन बातों...

अंतरिम बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी का संबोधन, इन बातों का किया जिक्र

12
0

नई दिल्ली :  आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा। इस बजट में महिलाओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया। तो वहीं निर्मला सीतारमण द्वारा कहा गया कि साल 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा। बजट के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन शुरू हुआ है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान पूरे बजट का बखान किया।

केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पर पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, “इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट के भीतर दो महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। अनुसंधान और नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।” घोषणा की गई

यह अंतरिम बजट समावेशी और नवोन्वेषी है। इसमें निरंतरता का भरोसा है. यह विकसित भारत के सभी 4 स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा। यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी देता है।

केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पर पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है, ”इस बजट में राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11,11,111 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. अर्थशास्त्रियों की भाषा में कहें तो तरीके से यह ‘स्वीट स्पॉट’ है। इससे भारत का 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के असंख्य नए अवसर तैयार होंगे।