Home देश संसद के बजट सत्र का तीसरा दिन आज, कार्यवाही के दौरान बीजेपी...

संसद के बजट सत्र का तीसरा दिन आज, कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसदों ने लगाए जय श्री राम के नारे

9
0

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। भाजपा सांसद कविता पाटीदार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी 2024 को बजट सत्र की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए अभिभाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया था। जिसके बाद आज संसद के मौजूदा बजट सत्र में विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की शुक्रवार की सुबह बैठक बुलाई गई है। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने हंगामा हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए।