Home छत्तीसगढ़ दिव्यांग बच्चों से मिलने दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय कसेरपारा सक्ती पहुंचे जिला कलेक्टर...

दिव्यांग बच्चों से मिलने दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय कसेरपारा सक्ती पहुंचे जिला कलेक्टर और एसपी बच्चों को बांटे चॉकलेट, बच्चों ने स्वागत में गाया स्वागत गीत

7
0

सक्ती :  कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे ने कसेरपारा सक्ती के दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों से मिलने पहुंचे। जहां पर बच्चों ने कलेक्टर और एसपी को आने की खुशी में हारमोनियम, तबले बजाकर स्वागत गीत गाया। कलेक्टर ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे अपने आप को कमजोर न समझें वे अपनी प्रतिभा को हर क्षेत्र में साबित कर सकते हैं।

कलेक्टर ने बच्चों के पढ़ाई के लिए विभिन्न जरूरी संसाधने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर और एसपी ने बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट बांटकर अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए मार्गदर्शन दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती विद्या सिदार, श्री संजय सिंह सीएमओ सक्ती सहित दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षिकागण मौजूद रहे।