Home छत्तीसगढ़ नर्मदा जयंती की तैयारी हुई शुरू , आस्था की नगरी अमरकंटक में...

नर्मदा जयंती की तैयारी हुई शुरू , आस्था की नगरी अमरकंटक में उमड़ी भक्तों की भीड़

10
0

पेंड्रा : धर्म, तीर्थ, पर्यटन और आस्था की नगरी अमरकंटक में नर्मदा जयंती को लेकर तैयारियां एक और शुरू हो चुकी है। इसके पहले ही आज रविवार के दिन अमरकंटक में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमर पड़ा। आज अमरकंटक में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा , पश्चिम बंगाल , गुजरात और उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु और नर्मदा की परिक्रमा करने वाले लोगों की देखी गई जहां नर्मदा मंदिर में पूरे दिन लंबी कतार लगी रही। तो वहीं अमरकंटक के पर्यटन और दूसरे धार्मिक स्थान पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

अमरकंटक में नर्मदा उद्गम के साथ ही साथ दूसरी अन्य नदियों का भी उद्गम है और आगामी 16 फरवरी को यहां नर्मदा जयंती को लेकर भव्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इसको लेकर भी प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। तो वहीं आज नर्मदा उद्गम कुंड को आवश्यक रखरखाव एवं साफ सफाई के लिए खाली कराया गया, जहां नर्मदा के मूल उदगम स्रोत को देखने के लिए लोगों में कौतूहल भी देखा गया आने वाले दिनों में अमरकंटक में और भी भीड़ बढ़ने की संभावना है।