Home छत्तीसगढ़ ऑपरेशन मुस्कान ने परिजनों को लौटाई उनकी खोई हुई खुशियां, राज्यभर के...

ऑपरेशन मुस्कान ने परिजनों को लौटाई उनकी खोई हुई खुशियां, राज्यभर के 504 बच्चों की कराई घर वापसी

13
0

रायपुर :  राजधानी रायपुर समेत पुरे प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पूरे अभियान में 50 बालक एवं 454 बालिकाओं समेत राज्यभर के कुल 504 गुमशुदा बच्चों को तलाश कर परिजनों की खोई खुशियां वापस लौटाई है। इस अभियान में सबसे ज्यादा दुर्ग के 93, बलौदाबाजार 58, बिलासपुर के 41 एवं शेष अन्य जिलों द्वारा गुम बच्चों को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

पुलिस के मुताबिक इस अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में गठित पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों की बरामदगी की गई है। पुलिस ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,ओडिशा, दिल्ली और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में बच्चों की तलाश में ऑपरेशन चलाकर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ये ऑपरेशन मुस्कान 01 जनवरी 2024 से 31 जनवरी, 2024 तक चलाया गया था।