Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री अपने गुजरात के बारे में ही भूल गए, पूर्व उप मुख्यमंत्री...

प्रधानमंत्री अपने गुजरात के बारे में ही भूल गए, पूर्व उप मुख्यमंत्री ने PM मोदी पर कसा तंज…

12
0

दिल्ली :  सोमनाथ मंदिर को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव से सवाल किया गया तो कांग्रेस नेता टीएस सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी तो स्वयं गुजरात के हैं ना? तो वे भूल गए कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही सोमनाथ जी के मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ था, लगता है प्रधानमंत्री अपने गुजरात के बारे में ही भूल गए हैं।

आपको बता दें कि सोमनाथ मंदिर को इतिहास में कई बार तोड़ा तथा पुनर्निर्मित किया गया है। वर्तमान मंदिर का पुनर्निर्माण स्वतंत्रता के बाद लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1951 में करवाया और पहली दिसंबर 1995 को भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था। वहीं जूनागढ़ रियासत को भारत का हिस्सा बनाने के बाद तत्कालीन भारत के गृहमंत्री सरदार पटेल ने जुलाई 1947 में सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का आदेश दिया था। आपको बता दें कि सोमनाथ मंदिर को विदेशी आक्रांताओं द्वारा कई बार छति पहुंचाया गया और हर बार इसका पुनर्निमाण किया गया।