Home छत्तीसगढ़ बजट सत्र के तीसरे दिन :राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, आज सदन...

बजट सत्र के तीसरे दिन :राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, आज सदन में गूंजेगा खराब सड़क और जल जीवन मिशन का मुद्दा

9
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में खराब सड़कों और जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों का मुद्दा गूंजेगा राज्यपाल के अभिभाषण पर भी सदन में चर्चा होगी। सदन में इसके लिए अजय चंद्राकर प्रस्ताव करेंगे।

13 हजार 487 करोड़ रुपए का तृतीय अनुपूरक अनुमान ध्वनिमत से पारित
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13 हजार 487 करोड़ रुपए का तृतीय अनुपूरक अनुमान ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। वित्त मंत्री  ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में तृतीय अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत किया था जिसे आज सदन में चर्चा के बाद ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।अनुपूरक अनुमान पारित होने के बाद वित्त मंत्री  ओपी चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के लिए समर्पित सरकार है और हमारे बजट में हर वर्ग के उत्थान और समाज के कल्याण की भावना समाहित है। मोदी जी की एक और गारंटी को पूरा करने के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कृषक उन्नति योजना के लिए 12 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। मोदी जी की गारंटी में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से खरीदने का वादा किया गया था। वर्तमान में धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है।