रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपए दिए गए।
सांसद सुनील सोनी ने पीएम मोदी से रद्द ट्रेनों को फिर से शुरू करने और लेट लतीफ चल रही ट्रेनों की स्थिति सुधारने का अनुरोध किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में चल रही वंदे मातरम ट्रेन के लिए भी मोदी जी का आभार व्यक्त किया।