Home छत्तीसगढ़ IAS एस. प्रकाश को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

IAS एस. प्रकाश को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

10
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एस प्रकाश को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। एस प्रकाश के पास संसदीय कार्य विभाग और परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है। समाज कल्याण विभाग के आयुक्त होने के जिम्मा भी इन्हीं के पास है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

दरअसल, इससे पहले परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी आईपीएस दीपांशु काबरा संभाल रहे थे। कांग्रेस सरकार बदले जाने के बाद दीपांशु काबरा को हटा दिया गया। एस प्रकाश 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वो इससे पहले कोरिया जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं।