Home छत्तीसगढ़ आपस में टकराई दो बाइक, युवक की हुई मौत

आपस में टकराई दो बाइक, युवक की हुई मौत

9
0

बिलासपुर : प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि हुई है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई बड़ी दुर्घटनाएं होती है, जिसमे कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना क्षेत्र के मेनरोड मेलाभाठा के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है।