Home छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के निर्देश पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने...

पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के निर्देश पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के पहल

8
0

 

सक्ति : पुलिस अधीक्षिकाअंकिता शर्मा ने सक्ति टाउन की पार्किंग एवम यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आज सक्ति पुलिस और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से चौपाटी रोड और हटरी के मुख्य मार्ग पर दुकानों का सर्वे और चेकिंग की।मुख्य पालिका अधिकारी श्री संजय सिंह और नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने निगम और पुलिस का संयुक्त दल लेकर मार्ग को अवरूद्ध कर सामान रखने वाली दुकानों, अवैध ठेलो, जो मुख्य मार्ग पर लगाए गए हैं, और अपनी दुकानों के बोर्ड या शेड निकालकर यातायात बाधित करने वाले सभी को चेतावनी दी गई की वे इन सब चीजों को व्यवस्थित कर लें, ताकि आम जनों को चलने में परेशानी न हो, और यातायात बाधित न हो अनूठा उनके सामानों को निगम के द्वारा जप्त किया जाएगा, और ऐसे निर्माण जो यातायात में बाधा बन रहें को तोड़ा जाएगा।इसी तरह होटल और दुकानों, जिनके सामने वाहनों के खड़े होने से ट्रैफिक जाम लगता है, उन्हे भी हिदायत दी गई की वे अपनी पार्किंग व्यवस्था ठीक करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा की इस पहल का आम जनों ने स्वागत किया है, और सहयोग का वादा भी किया।ये अभियान सतत जारी रहेगा, और यातायात बाधित करने वालो पर कारवाई भी की जाएगी,ऐसा मुख्य पालिका अधिकारी श्री संजय सिंह ने बताया। इस अभियान के दौरान लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश दिवेदी भी साथ रहे।