Home छत्तीसगढ़ बीजेपी और संघ नफरत फैला रहे, हमने मोहब्बत की दुकान खोली :...

बीजेपी और संघ नफरत फैला रहे, हमने मोहब्बत की दुकान खोली : राहुल गांधी

8
0

रायगढ़ :  तीन दिन पहले राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से शुरू हुई थी। जिसके बाद राहुल अपने किसी नीजी कार्य के चलते दिल्ली चले गए थे। हालांकि दो दिन के ब्रेक के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक बार फिर रायगढ़ के दर्रामुंडा से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल से शुरू हुई। यहां राहुल ने गांधी प्रतिमा को लेकर माल्यार्पण किया, इसके बाद जीप पर सवार होकर राहुल आगे की ओर बढ़ते चले गए। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इसके साथ ही रामकुमार MLA चौक पर राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए बच्चों से बातचीत की…

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में बीजेपी और संघ नफरत फैला रहे हैं, जबकि हमने मोहब्बत की दुकान खोली है। एक बार फिर जातीय जनगणना का जिक्र छेड़ते हुए राहुल ने पीएम मोदी को इसका विरोधी बताया। साथ ही अडानी-अंबानी पर भी बरसते हुए नजर आए, राहुल ने अग्नि वीर योजना, मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

सक्ती के अग्रसेन चौके से राहुल 1 किलोमीटर की पदयात्रा करने निकले। वहीं जनसभा को भी संबोधित किया और इस सभा के बाद इवनिंग ब्रेक लेने वाले हैं। ब्रेक के बाद एक बार फिर न्याय यात्रा कोरबा की ओर आगे बढ़ेगी। कोरबा में 41 किलोमीटर की यात्रा के बाद शासकीय महाविद्यालय भेसमा में नाइट हॉल्ट होगा।