सक्ती: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा सक्ती जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लगातार वृहद् समीक्षा की जा रही हैl कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत परियोजना निदेशक सहित सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों की लगातार शाम के समय विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्यों की समीक्षा लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है।जिला पंचायत कार्यालय के परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा आवास योजना के तहत सभी पुराने आवास को 30 मार्च तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गये है। जिसके तहत सभी सीईओ आवास योजना के हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।
इसके साथ ही जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के कई हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है और वे पुरे उत्साह और ख़ुशी से अपने घरो में रह रहे हैl लेकिन कुछ हितग्राहियों द्वारा पूर्व में योजना के तहत क़िस्त प्राप्त हो जाने के बाद भी अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करा रहे है या प्राप्त राशी का दुरुपयोग कर रहे है। उन्हें एस डी एम कार्यालय से नोटिस भी जारी किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशन में जिला पंचायत परियोजना निदेशक, जनपद पंचायतों के सीईओस द्वारा लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का फिल्ड में जाकर निरिक्षण किया जा रहा है।