बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में प्रतिभावान बच्चों की कोई कमी नहीं है खेल के प्रति बच्चों का लगाव तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन आर्थिक मदद न मिलने से यह प्रतिभा गुम सी जा रही है, अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे दो प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा के बावजूद जाने का मौका नहीं मिल रहा है, जिसका कारण पैसों की तंगी बताई जा रही है।
संगठन से कोई मदद नहीं, ना ही कोई सरकारी मदद जिससे वह दुबई UAE के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सके, अब इसी मांग को लेकर के उनके कोच और दोनों बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर अवनीश शरण से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। वहीं कलेक्टर ने भी आश्वासन दिया है।