Home छत्तीसगढ़ सदन में आज राजीव मितान क्लब का मामला जोर शोर से उठा,...

सदन में आज राजीव मितान क्लब का मामला जोर शोर से उठा, सत्ता पक्ष के मंत्री ने की भंग करने की घोषणा

9
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राजीव मितान क्लब का मामला जोर शोर से उठा। इस क्लब की आड़ में करोड़ों की अनियमितता का आरोप लगाते हुए सत्ता पक्ष के लोगो ने ही जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की ।

इस पर खेल एवम युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि वर्तमान में इस क्लब के लिए जारी होने वाली राशि पर रोक लगा दी गई है जल्द ही उन्होंने राजीव मितान क्लब को भंग करने की घोषणा सदन में की ।