Home छत्तीसगढ़ पुलवामा हमले की 5वीं बरसी, सीएम साय ने आतंकी हमले में शहीद...

पुलवामा हमले की 5वीं बरसी, सीएम साय ने आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

7
0

रायपुर :  आज पुलवाला हमले को पांच साल पूरे हो गए हैं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कई जवान शहीद हो गए थे।

सीएम साय ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। सीएम साय ने अपने ट्वीट में लिखा, समूचे देशवासी वतन के लिए मर मिटने वाले इन जांबाज जवानों की शहादत को सदैव याद रखेंगे।

आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया

बता दें, साल 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी एक कार को CRPF के काफिले से टकरा दी थी, पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों का बदला सूद समेत वापस लिया था।