Home छत्तीसगढ़ विधानसभा में घिरे मंत्री विजय शर्मा, RIPA योजना को लेकर सत्ता पक्ष...

विधानसभा में घिरे मंत्री विजय शर्मा, RIPA योजना को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक ही पड़ गए भारी, होगी जांच

18
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र लगातार जारी है। विधानसभा के 9वें दिन की कार्यवाही के दौरान आज ग्रामीण औद्योगिक पार्क RIPA का मुद्दा सदन में गूंजा। RIPA को लेकर सत्ता पक्ष के ही विधायकों ने ही सरकार को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद मंत्री विजय शर्मा ने जांच कराने की घोषणा की है।

दरअसल सत्ता पक्ष के विधायकों ने 300 RIPA में खर्च किए 600 करोड़ रुपए को लेकर सवाल उठाया, जिसके बाद मंत्री विजय शर्मा ने तीन महीने के भीतर जांच करवाने का ऐलान किया है। अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पूर्ववती भूपेश सरकार की RIPA योजना को लेकर क्या खुलासे होते हैं।

गौरतलब है कि पूर्ववती भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने बजट का ज्यादा से ज्या​दा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश किया था। लेकिन अब पुरानी सरकार की योजनाओं की पोलपट्टी खुलते हुए नजर आ रही है। बता दें कि इससे पहले राजीव युवा मितान क्लब को लेकर भी सरकार ने जांच करवाने का फैसला लिया है। वहीं, अब RIPA भी जांच के दायरे में आ गया है।