Home छत्तीसगढ़ 10 दिनों में नारकोटिक्स एक्ट में 10 अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 26 आरोपी...

10 दिनों में नारकोटिक्स एक्ट में 10 अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 26 आरोपी गिरफ्तार

8
0

रायपुर :  नशे और नशेड़ियों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने निजात अभियान शुरू किया है. इसके तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने बीते 10 दिनों में नारकोटिक्स एक्ट के 18 प्रकरणों में 26 आरोपी गिरफ्तार किया है. इनमें 10 नशे की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर हैं. इन आरोपियों से एमडीएमए ड्रग्स, अफीम, नशीली सिरप और टेबलेट, गांजा और अवैध शराब जब्त किया है.

राज्य सरकार ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. जिसपर रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई और जागरूकता अभियान, निजात अभियान शुरू किया. जिसमें समस्त थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने लगातार कार्रवाई की जा रही है. नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है. साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों और सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों से नशे की सामग्री सप्लाई करने वालों पर निगरानी रखीं जा रही थी. इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर रायपुर में नशे की सामग्री सप्लाई करने वाले 10 अंतर्राज्यीय तस्करों को विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से नशे की सामग्री रायपुर में सप्लाई करते थे. इनके कब्जे से लगभग 79 किलो 136 ग्राम गांजा, 4.31 ग्राम एम.डी.एम.ए.ड्रग्स, 21 ग्राम अफीम और 600 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में कार्रवाई की गई है.

आबकारी एक्ट के तहत 300 से अधिक लोगों गिरफ्तार

इसी तरह अवैध शराब बिक्री, सप्लाई और सार्वजनिक स्थान में सेवन करने वाले 300 से अधिक लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. इनमें से वाले 32 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है. 34(2) आबकारी एक्ट के कुल 31 प्रकरणों में 32 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल लगभग 181 लीटर शराब जब्त की गई, धारा 34(1) आबकारी एक्ट के कुल 65 प्रकरणों में 65 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 194 लीटर शराब जब्त की गई है और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कुल 232 प्रकरणों में 238 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 18 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध विभन्न थानों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.