Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मोबाइल पर बात करना पिता को गुजरा नागवार, कर दी बेटी की...

मोबाइल पर बात करना पिता को गुजरा नागवार, कर दी बेटी की हत्या

26
0

रायगढ़:  जिले के तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाठा के कंवरपारा मोहल्ला से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की चारपाई की पाटी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है। बताया जाता है कि घटना बीती रात की है। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मृतिका बहरतीन राठिया उर्फ नोनो 21 वर्ष है जो अपने चाचा के साथ घर में रहती थी और उसके पिता श्यामकुमार राठिया ज्यादातर घर से बाहर रहकर ड्राईवर का काम करता था। बताया जाता है कि श्यामकुमार बीते करीब दो हफ्ते से अपने घर में ही रह रहा था। बीती रात मृतिका नोनो किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी जो आरोपी को नागवार गुजरा और पहले तो उसने बात करने से मना किया, लेकिन मृतिका के नहीं मानने पर उसने चारपाई की पाटी उठाकर उसके सिर दे मारा, जिससे गंभीर चोट लगने की वजह से नोनो की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।