Home छत्तीसगढ़ न्यायधानी में फिर हुई चाकूबाजी, पड़ोसी ने युवक पर किया हमला, वजह...

न्यायधानी में फिर हुई चाकूबाजी, पड़ोसी ने युवक पर किया हमला, वजह है चौकाने वाली

8
0

बिलासपुर  : प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन मारपीट, चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसी कई बड़ी वारदातें होती रहती है। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी इलाके में युवक ने अपने पड़ोसी युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, युवक घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी ने उसे ऐसा ना करने की सलाह दी। इसके बाद दोनों के बीच बहस के बाद विवाद बढ़ गया और युवक ने उसपर चाकू से वार कर दिया। वारदात में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।