एज जस्ट ए नम्बर इसको सही साबित कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के छोटे से शहर चिरमिरी की रहने वाली 65 वर्षीय रत्ना साक्या, जिन्होंने नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर पुरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। अपनी कमी को अपनी ताकत बनाकर किस तरह से जीवन में आगे बढ़ा जाता है इसकी मिसाल रत्ना साक्या ने प्रस्तुत की है। जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं उस उम्र में हाई बीपी और पैरालिसिस जैसी बीमारियों से लड़ कर आज रत्ना साक्या ने भारत की स्ट्रांग वूमेन के खिताब को अपने नाम किया है।