मैनपुर : उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व तौरेंगा परिक्षेत्र के करेली जरहीडीह पेंड्रा के जंगल में बीते रात्रि हाथियों का झुंड पहुँचकर पेंड्रा के एक किसान के फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिल रही है।
ग्रामीणों के बताएं अनुसार हाथियों का एक दल जिसमें 10 -12 की संख्या में रिसगाँव सोढू़र बाँध के तरफ से पहुंचे है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में हाथियों के लोकेशन पता करते हुए आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने के भी समझाइश दे रहे हैं।