रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन वार्डों का निरीक्षण करना होगा। साथ ही उन्हें हर निर्माण कार्य के लिए एक्शन प्लान तैयार करना होगा। इसके अनुसार समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर ठेकेदारों पर कार्रवाई करनी होगी। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसवराजू एस. ने सभी नगरीय निकायों को परिपत्र जारी कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव ने विभाग की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए थे। समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में सचिव बसवराजू एस. ने सभी नगरीय निकायों में लोगों को आवश्यक सुविधाएं गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने को कहा है।
सचिव ने नगरीय निकाय के हर वार्ड के लिए आवश्यकतानुसार नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार करने, सड़कों तथा नालियों की नियमित सफाई के साथ ही गारबेज वल्नरेबल प्वाइंट्स को चिन्हांकित कर ऐसे स्थानों पर विशेष सफाई की व्यवस्था करने, शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित करने, शहर के चौक-चौराहों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई की व्यवस्था, वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट और एसएलआरएम सेंटर का हर महीने निरीक्षण कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।