Home छत्तीसगढ़ रायपुर में अब ब्लड और ऑर्गन डोनेशन के अलावा स्किन भी की...

रायपुर में अब ब्लड और ऑर्गन डोनेशन के अलावा स्किन भी की जा सकती है डोनेट

12
0

रायपुर:  रायपुर में अब ब्लड डोनेशन और ऑर्गन डोनेशन के अलावा स्किन भी डोनेट की जा सकती है। राजधानी के DKS हॉस्पिटल में स्किन डोनेशन बैंक संचालित किया जा रहा है। मौत के बाद अब त्वचा दान की जा सकती है इसमें अब तक 10 डोनेशन भी आ चुके हैं।

यह प्रदेश का पहला सरकारी स्किन डोनेशन बैंक है। स्किन बैंक के प्रभारी डॉ.नवीन खूबचंदानी ने बताया कि स्किन बैंक कि शुरुआत मार्च 2023 में हो गई है। अब तक सभी 10 दानकर्ता प्रदेश के ही निवासी हैं।

डीकेएस अस्पताल में स्किन बैंक का संचालन मुफ्त में हो रहा है। प्रभारी ने बताया कि बर्न केस के ऐसे मरीज जो 40% से अधिक जले हुए हैं उन्हें इसमें मदद मिल सकती है। झुलसने के कारण जिनके पास खुद की स्किन नहीं होती उन्हें यह डोनेट की हुई स्किन लगाई जा सकती है।

स्किन बैंक के प्रभारी ने बताया कि स्किन डोनेशन मृत व्यक्ति के परिजनों की इच्छा से किया जाता है। निधन के 6 से 8 घंटे के अंदर ही स्किन डोनेशन किया जा सकता है। निकाली गई स्किन को फ्रीजर में 4 से 5 डिग्री में 5 साल तक प्रिजर्व करके रखा जाता है। जब मरीजों को जरूरत होती है तो हम उन्हें निशुल्क स्किन प्रदान करते हैं।

अभी तक बैंक में 10 डोनेशन हो चुके हैं। इनमें 8 डोनेशन डीकेएस अस्पताल में ही आए मरीजो से लिए गए है। वही, दो मरीज रायपुर एम्स के थे। अब तक दो मरीज को स्क्रीन ट्रांसप्लांट की मदद मिली है। स्किन ग्राफ्टिग में बेनिफिट भी हुआ है।

स्किन बैंक एक ऐसी जगह है, जहां डेड स्किन यानी मृत व्यक्ति की त्वचा को बेस्ट कंडीशन में सुरक्षित तरीके से रखा जाता है। इसका यूज दूसरे जले एवं प्रभावित रोगियों के इलाज के लिए किया जा सकता है।