Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने सभी तहसीलदारो को संबंधित ब्लॉक के एक एक गांव में...

कलेक्टर ने सभी तहसीलदारो को संबंधित ब्लॉक के एक एक गांव में नवीन आवास का भूमिपूजन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के दिए निर्देश

12
0

  सक्ती : कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टारेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कार्य में लगे माइक्रो ऑब्जर्वरों व शिक्षकों के मानदेय राशि दिलाने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसीलदारो को संबंधित ब्लॉक के एक एक गांव में नवीन आवास का भूमिपूजन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए है।बैठक में कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, खाता बंटवारा, विवादित खाता विभाजन को समय सीमा पर पूर्ण करने के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अड़भार और मालखरौदा में बन रहे हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के निर्माण कार्य आचार संहिता के पहले पूर्ण कर शुभारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उन्होंने वर्ष 2015-16 के बोनस राशि के संबंध में जानकारी ली और जल्द राशि शेष बचे किसानों के खाते में अंतरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सक्ती में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए आगामी महीने में मालखरौदा ब्लॉक मुख्यालय में शिविर आयोजित करने हेतु समीक्षा किए।

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा किसी भी कर्मचारी के अवकाश आवेदन पर अधिकारी साइन न करे, उस आवेदन को पहले कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने समाजकल्याण विभाग को जनदर्शन में आए पीएम आवास और दिव्यांग प्रमाण पत्र के आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए।उन्होंने पुत्री मईया अस्पताल सक्ती के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने सीएमएचओ सक्ती को निर्देशित किया।उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत जिले के सभी पीएम श्री स्कूलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षा के तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को बुधवारी बाजार सक्ती में बन रहे स्टेडियम को गुणवत्तापूर्ण निर्माण, कृषि विभाग को लंबित ई केवाइसी आवेदनों के निराकरण, खनिज विभाग को परिवेश पोर्टल संचालन, उप स्वास्थ्य केंद्र डभरा और बाराद्वार के उन्नयन कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।