Home देश काशी में PM मोदी का भोजपुरी अंदाज,जब तक बनारस नहीं आइल, तब...

काशी में PM मोदी का भोजपुरी अंदाज,जब तक बनारस नहीं आइल, तब तक हमार मन नहीं मानेला

11
0

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं। वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी।