रायपुर : गो तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गो रक्षक ओमेश बिसेन ने अनोखी यात्रा निकाली है।
बता दे गो रक्षक ने गायों को बचाने के साथ गो तस्करी में संलिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दंडवत यात्रा निकाली है। ओमेश बिसेन गौ सेवा व सवर्धन संगठन के प्रांत प्रमुख हैं। ओमेश का कहना है कि गायों को बचाने और गो तस्करों के खिलाफ उनकी ओर से लगातार मुहिम चलाई जा रही है। ओमेश ने गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को दंडवात यात्रा शुरू की। ओमेश ने अपनी दंडवत यात्रा रायपुर के टिकरापारा सिदार्थ चौक से शुरू की है। वो दंडवत यात्रा करते हुए शंकर नगर स्थित आइजी आफिस पहुंचेंगे।