महिला डेवलेपमेंट फाउंडेशन पामगढ़ द्वारा सद्भावना भवन पामगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा सम्मान जिसमें माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद दीपक भारद्वाज की धर्म पत्नी आदरणीया प्रांतिका भारद्वाज जी द्वारा शिक्षक जगजीवन प्रसाद जाँगड़े को राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा सम्मान प्राप्त हुआ , इस भव्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया *शेषराज़ हरवंश* जी विधायक पामगढ़ रहीं, विधायक पामगढ़ ने शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी के ओजस्वी मोटिवेशन स्पीच एवम समाज के क्षेत्र में अद्भुत योगदान हेतु भूरी-भूरी प्रशंसा की , प्रियंका गोस्वामी के प्रेरक भाषण ने सद्भावना हाल में उपस्थित प्रत्येक नारी के हृदय को जोश और ऊर्जा से आप्लावित कर दिया,प्रियंका की आवाज का जादू पामगढ़ की धरती पर भी चुंबक की भांति चला,उनके प्रेरक शब्दों के ओज से महिला शक्ति का भव्य मंच रोम रोम में ऊर्जा भर रहा था,विदित हो कि जगजीवन प्रसाद जाँगड़े शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं,आप राज्य स्तरीय कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं,मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है,
आप अपने विद्यालय में नित नई नई शासन की महत्वकांक्षी योजना को क्रियान्वयन करते रहे है आप नवाचारी शिक्षक के रूप में विद्यालय में काम कर रहे हैं जिसका लाभ बच्चों को प्राप्त हो रहा है,माननीया *अंजनी* *तिवारी* अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण रहीं,डॉक्टर ज्योति सक्सेना समाज सेविका,किरण भारती अनंत ओक गायिका एवम समाज सेविका,मंजू टण्डन समाज सेविका ,सिम्मी ध्रुव फ़िल्म आर्टिस्ट रायपुर,लक्ष्मी करियारे लोक गायिका,सूरज श्रीवास लोक गायक विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच की गरिमा को गौरवान्वित करते हुए मंचासीन रहे ,नीता देवी अध्यक्ष, चंचला कुर्रे,,बिंदेश्वरी बंजारे,पुनिता टण्डन,बबिता लहरे,शिवकुमारी,सविता,अंजली गोस्वामी,डॉक्टर उमेश यादव,पूजा,तृप्ति ,अश्वनी,सीता,शकुन्तला, शारदा रंजीता, उषा,देवेंद्र कुर्रे, उपस्थित रहे। यह शानदार सम्मान प्राप्त होने पर आयोजक समिति से उमेश कुमार टण्डन जी ने जगजीवन प्रसाद जाँगड़े को बधाई दी है,इसी कड़ी में सारंगढ की आवाज़,नवाचारी शिक्षिका,आशु कवयित्री,निष्ठावान,अपने विद्यालय के समर्पित प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी शिक्षक मनीष दास बैरागी,हेरोद कुमार भारद्वाज,संजय कुमार तांजय,हरगोविंद कोशले,मुकेश पटेल,पुरुषोत्तम कोशले,बालकराम खांडेयकर,नरेश सुमन,विशेषर खरे,संकुल प्राचार्य धजाराम लहरे आदि शिक्षकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।