Home छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट शिक्षक मास्टर ट्रेनर से सम्मानित हुआ जगजीवन जाँगड़े

उत्कृष्ट शिक्षक मास्टर ट्रेनर से सम्मानित हुआ जगजीवन जाँगड़े

8
0

 

सक्ती  : विकास खंड स्रोत समन्वयक विकास खंड जैजैपुर के तत्वधान में आज 28 फरवरी को बी आर सी भवन जैजैपुर में में विकास खंड स्रोत समन्वयक धरनीधर चन्द्रा,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी बेक मैडम के कुशल नेतृत्व में विकास खंड स्तरीय उत्कृष्ट 6 शिक्षक मास्टर ट्रेनर व संकुल समन्वयको को उत्कृष्ट शिक्षक मास्टर ट्रेनर से सम्मानित किया गया जिसमे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी के नवाचारी शिक्षक जगजीवन प्रसाद जाँगड़े को उत्कृष्ट शिक्षक मास्टर ट्रेनर हेतु मोमेंटो,पेन,गमछा से सम्मानित किया गया l विदित हो कि जगजीवन प्रसाद जाँगड़े अपने विद्यालय के नियमित गतिविधि शिक्षा पढ़ाई के साथ -साथ रायपुर,बीलासपुर,

जांजगीर,सक्ती,अन्य राज्य भी प्रशिक्षण लेकर संकुल और विकास खंड स्तर में आकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देते रहे है l

जिसका लाभ शिक्षकों एवम बच्चो को मिलता रहता है एल

जगजीवन प्रसाद जाँगड़े को पुऋस्कृत होने पर संकुल समन्वयक विश्वनाथ प्रताप टंडन और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किए