Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हर घर गुब्बारा बैलून कार का...

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हर घर गुब्बारा बैलून कार का किया गया आयोजन

9
0

 

सक्ती  : राज्य परियोजना कार्यलय समग्र शिक्षा शिक्षा छग रायपुर ज़िला शिक्षा अधिकारी सक्ती के आदेशानुसार 28 फरवरी 2024 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l शिक्षा जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थहीन व दिशाहीन हो जाता है l समय के साथ साथ शिक्षा और अध्ययन में बदलाव भी देखने को मिला है l एक समय था जब न्यूटन के नियम हमे केवल तख़्तों पर दिखे हुए मिलते थे,पर आज ये सब बच्चे खुद प्रयोग करके देख रहे है हमने अब तक पेट्रोल,डीज़ल,सीएनजी,और इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में सुना है l

अब हम उस कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है “गुब्बारा कार “जैजैपुर विकास खंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में एक साथ तीस गुब्बारे वाली गाड़ियाँ अलग अलग कक्षाओं के बच्चों के द्वारा बनाए गये और इसका प्रदर्शन भी किया गया l

विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने नवाचार और खिलौना आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रयोग किया जा रहा है l